रैपर रफ्तार (Raftaar) अपनी पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) से तलाक (Raftaar and Wife Komal Divorce) लेने जा रहे हैं। उन्होंने 2020 में तलाक की अर्जी डाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसमें देरी होती गई।
अब दोबारा से इस पर लीगल तौर पर काम शुरू हो चुका है और इस साल 6 अक्टूबर को दोनों के तलाक के पेपर पर साइन होने हैं। रफ्तार और कोमल ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और 2016 में शादी के बंधन में बंधे (Raftaar and Komal Marriage) थे। अब दोनों अपनी राहें अलग कर रहे हैं। रफ्तार से पहले भी कई सिंगर और रैपर ऐसे रहे हैं जिनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया है।