तिरुवनमलाई। तमिलनाडु के तिरुवनमलाई में एक झोलाछाप डॉक्टर (minor dies after doctor’s abortion pill) द्वारा दी गई गर्भपात की गोली (Abortion Pills) खाने से मौत हो गई। नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शख्स की पहचान कर ली गई है जिसने नाबालिग को गर्भवती किया था। जानकारी के अनुसार जिस शख्स ने नाबालिग को गर्भवती किया उसका नाम एस मुरुगन बताया जा रहा है और उसकी उम्र 27 साल है. शख्स लड़की को रोजाना स्कूल छोड़ने जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए।
जानकारी के अनुसार नाबालिग के गर्भवती होने की खबर जब मुरुगन को पता चली तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात की गोली ली। इसके बाद मुरुगन लड़की को स्कूल छोड़ने ले गया जहां बीच रास्ते में उसने उसे गर्भपात की गोली खिला दी। गोली खाने के बाद जब मुरुगन और लड़की स्कूल के लिए बढ़े तो कुछ दूर चलने के बाद लड़की बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
मुरुगन ने आनन फानन में लड़की को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने लड़की को देखा और उसे मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत के बाद उसके शव को तिरुवनमलाई के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। अब पुलिस इस मामले में उस झोलाछाप डॉक्टर की भी तलाश कर रही है जिसने गर्भपात की गोली दी थी।






















