कोरबा। कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता से जन चौपाल में आये पांच दिव्यांगजनों को तत्काल मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिल गया। ट्रायसिकल मिलने से दिव्यांगजनों को अब आने जाने में आसानी होगी। साथ ही दूर जाने के लिए किसी का सहारा नही लेना पडेगा। मोटराईज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर दिव्यांगजनों ने खुशी जताते हुए कलेक्टर संजीव झा का आभार जताया है।
अजगरबहार के ग्राम नरबदा निवासी श्री हनुमान सिंह, रिस्दी निवासी नारायण दास महंत, मुडापार निवासी संजय कुमार चौहान, पंपहाउस निवासी दिनेश कंवर एवं बांकीमोंगरा निवासी सुनिता जांगडे को जनचौपाल में मोटराईज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।