कोरबा। क्रीड़ा अधिकारी के सेवा निवृत्त के बाद अब सीनियर पीटीआई के आर टण्डन को खेल अधिकारी बनाया गया है। क्रीड़ा अधिकारी बनाये जाने पर सर्व शिक्षक संघ ने नवनियुक्त खेल अधिकारी का स्वागत किया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी गत दिनों सेवा निवृत्त हो गए । अब उनकी जगह खेल औऱ खिलाड़ियों की भावना को बखूबी परखने वाले साडा कन्या स्कूल में पदस्थ के आर टंडन को क्रीड़ा अधिकारी बनाया गया है। शिक्षा विभाग से जारी आदेश के बाद खिलाड़ियों में उत्साह है। आज सीनियर पीटीआई से खेल अधिकारी बने श्री टंडन का सर्व शिक्षक संघ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया । इस अवसर पर संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव, जिला अध्यक्ष कृति लहरें, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला, जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद श्रीवास,करम चौहान, रंजीत भारद्वाज, जिला संगठन सचिव जय राठौर, बी आर यादव, अजय कश्यप, प्रशांत विश्वकर्मा, मनोज कुमार लहरें, संजय चंद्रा एवं मुकुंद केशव उपाध्याय उपस्थित थे।