उदयपुर। नूपुर के समर्थन Nupur Sharma में पोस्ट करने हुई उदयपुर के टेलर कन्हैंया लाल साहू Kanhaiya Lal murder case की हत्या में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ। जांच में सामने आया है कि
दहशत फैलाने के लिए नूपुर के हर समर्थक का कत्ल करने के लिए पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी Dawat-e-Islami और आतंकवदियों ने इसके लिए राजस्थान के 6 जिलों में 40 लोग तैयार किया था, इन सभी को बकायदा तालिबान के तर्ज पर सिर कलम की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई थी।
20 मोबाइल की जांच से सामने आया खौफ फैलाने का पाकिस्तानी कनेक्शन
यह खुलासा आतंकी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल में मिले पाकिस्तान के 10 लोगों के 20 मोबाइल नंबर की जांच से हुआ। आतंकी संगठन ने इन लोगों को वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया एप के जरिए सिर कलम करने के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल करके तैयार किया। आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किए गए लोगों को टारगेट दिया गया कि तालिबान के तर्ज पर सिर कलम कर वीडियो वायरल करें।
गौस-रियाज सहित तीन आरोपी 16 तक रिमांड पर
एनआईए मामलों की विशेष कोर्ट ने उदयपुर आतंकी हमले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी सहित 7वें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने फरहाद को रियाज अत्तारी का करीबी व उसकी हत्या की साजिश में शामिल माना है।