ED के ‘शिकंजे’ में संजय राउत, थोड़ी देर में मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में पेशी, संसद में हंगामा

203

मुंबई/नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया |  बताया जा रहा है कि मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के मामले में ईडी ने संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया |

शिवसेना सांसद संजय राउत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा |  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को रविवार को पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था |

उधर, संजय राउत की गिरफ्तारी, महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ | लोकसभा में भी इन मुद्दों पर हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्रवाई को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा |