लड़की की अश्लील फोटो कर दी वायरल, क्लास के ही 3 लड़कों पर मामला दर्ज

0
702

नोएडा, । नोएडा के एक नामी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की की अश्लील फोटो वायरल होने का मामला सामने (Ashlil Photo Viral) आया है। जिसमें उसी की क्लास के 3 लड़कों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

क्लास के ही तीन लड़कों ने पहले किसी सॉफ्टवेयर की मदद से पहले लड़की की फोटो अश्लील की। उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद लड़की ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी।

माता-पिता ने इसकी शिकायत पुलिस के पास (Ashlil Photo Viral) कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि इस मामले में कोई और तो नहीं है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मामला साइबर सेल की मदद से सुलझाया जाएगा। जिसमें आईपी एड्रेस और किन-किन फोन नंबरों का इस्तेमाल किया गया उसकी जानकारी हासिल की जा रही है।

3 छात्रों के अलावा और कौन छात्र इस मामले में शामिल थे और किस सॉफ्टवेयर के जरिए एडिटिंग कर तस्वीर को अश्लील बनाया गया इसकी भी जांच (Ashlil Photo Viral) की जा रही है