CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में धनकुबेरों के ठिकानों में IT की रेड, रायपुर समेत इन स्थानों में गुजरात की टीम ने दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज

0
253

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आईटी की रेड से हड़कंप मच गया है. आईटी की छापेमार कार्यवाही ने प्रदेश के धनकुबेरों की नींद उड़ाकर रख दी है. जानकारी के मुताबिक, आज तड़के राज्य के 4 अलग-अलग स्थानों में आईटी की रेड पड़ी है.

बताया जाता है कि गुजरात की टीम ने सुबह 6 बजे राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित वालफोर्ट सिटी, धमतरी रोड स्थित आकृति टेक्सटाइल के ठिकानों में दबिश दी. सम्भावना है कि इस छापेमार कार्यवाही में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है. फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.