Rajasthan। दिल्ली में सीएम गहलोत ने कहा कि हम तो बचपन से जादू-टोने के खिलाफ रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जालोर में दलित छात्र की मौत मामले की जांच प्राथमिकता से की जा रही। उसी समाज के एडीजी को भेजकर घटना की हकीकत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों को भ्रामक खबरें फैलाने में मजा आता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा कि वे स्थाई जादूगर हैं और प्रदेश में उनका जादू है। गहलोत ने कहा कि मेरा जादू अलग तरह का है। इतनी बार जनता ने मौका दिया है। मेरी जिंदगी का मकसद गरीबों के आंसू पोंछना है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनता अगले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार को फिर से मौका देगी। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के कांग्रेस के संदर्भ में किए गए ‘काला जादू’ वाले कमेंट को लेकर यह बयान दिया।
दिल्ली में सीएम गहलोत ने गुरुवार शाम को कहा कि हम तो बचपन से जादू-टोने के खिलाफ रहे हैं। जादू (मैजिक) अलग चीज है, जिस पर मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जनता इस बार जिताए। जनता के बीच हमारी कोई न कोई योजना पहुंच गई है। जनता से अपील करता हूं कि इस बार हम पर कृपा करो।
इससे पहले अहमदाबाद में गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ में बनाने का प्रयास किया तो भारत का हश्र भी पाकिस्तान जैसा होगा। धर्म-आधारित राजनीति आसान होती है और यहां तक कि हिटलर भी इसमें शामिल था, लेकिन इस राजनीति से उसने अपना मुल्क तबाह कर लिया था। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ‘गुजरात मॉडल’ के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। बीजेपी की गुजरात इकाई ने देश को केवल ‘खरीद-फरोख्त मॉडल’ दिया है।
इलेक्टोरल बॉन्ड देश को बर्बाद कर देगा: गहलोत
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर सिर्फ धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने और जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी (केंद्र सरकार) ने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल भेजा है। बीजेपी के पास न कोई विचारधारा है, न नीति है, ना ही गवर्नेंस मॉडल है। गहलोत ने ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ लागू करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में अन्य दलों को समान अवसर नहीं दिया गया है। इस योजना के तहत ज्यादातर चंदा बीजेपी को ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड देश को बर्बाद कर देंगे।