पणजी। बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat ) की हत्या मामले में कई राज खुल रहे हैं। मौत से पहले सोनाली को उसके पीए सुधीर सांगवान ने जबरन ड्रग्से पिलाया था। मामले का खुलासा करते हुए गोवा पुलिस ने मामले में पूरी रिपोर्ट तैयार की है जिसमें सोनाली तक ड्रग्स कैसे पहुंचा, कितनी बार दिया गया, कैसे पिलाई गई , इन सबका जिक्र है।
सोनाली फोगाट मर्डर की केस फाइल में यह भी कहा गया है कि आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि उसने जबरन ड्रग्स पिलाई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुधीर और सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार रुपए में ड्रग्स खरीदी थी।
पुलिस की कंप्लेंट कॉपी के मुताबिक, सोनाली फोगाट सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर वासी के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा पहुंची थीं। यहां वह नॉर्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में रुकी थी। यहां शाम को उन्हें एक बार ड्रग्स दी गई थी। इसके बाद रिसॉर्ट से वह करीब 10 बजे के बाद कर्लीस क्लब पहुंचीं। सांगवान और सुखविंदर वासी भी उनके साथ थे। देर रात सुधीर संगवान ने सोनाली को जबरन ड्रग्सक पिलाई थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हो गई।