Breaking: दो सचिव निलंबित… CEO ने जारी किया आदेश, पढ़े क्या हैं मामला…

1447

कोरबा। जिले के करतला ब्लाक के दो सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि के दौरान एक का मुख्यालय पाली जनपद और एक का पोड़ी उपरोड़ा किया गया हैं।

बता दें कि गौठान में गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने और मीटिंग में अनुपस्थित रहने के मामले में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने करतला ब्लाक के दो सचिवों को निलंबित किया है। जारी आदेश के मुताबिक करतला जनपद के नोनबिर्रा के सचिव भरत पटेल और बुढियापाली के सचिव कैलाश कंवर को शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा , घुरवा और बाड़ी योजना के तहत गौठान में गोबर खरीदी लक्ष्य के अनुरूप न होने और मीटिंग में अनुपस्थित होने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया हैं। निलंबन के दौरान एक का मुख्यालय पाली जनपद पंचायत और दूसरे का पोड़ी उपरोड़ा किया हैं।

लापरवाही करने वालो पर होगी कार्यवाही

सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पर लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कार्यवाही की तलवार लटकी है। सूत्रों की माने तो अन्य ब्लाक के सचिवों की कुंडली तैयार की जा रही हैं।