दिल्ली।कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही और इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी और आरएसएस है। सोमवार सुबह कांग्रेस ने ट्वीट के माध्यम से आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा और एक फोटो भी शेयर की। फोटो में एक जलती खाकी हाफ पैंट थी और लिखा था 145 दिन और।
फोटो शेयर करने के साथ कांग्रेस ने लिखा था, “देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।”
वहीं अब आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बाप-दादा भी संघ का तिरस्कार करते थे, लेकिन संघ रुका नहीं। उन्होंने कहा, “आप नफरत से जोड़ना चाह रहे हैं लेकिन नफरत वे (कांग्रेस) बांट रहे हैं। दूसरी बात उनके बाप-दादा ने संघ का तिरस्कार किया, पूरी ताकत के साथ किया, हमें रोकने का प्रयास किया। दो-दो बार प्रतिबंध लादे गए, लेकिन संघ रुका नहीं। संघ क्यों बढ़ रहा है क्योंकि संघ के सत्य सिद्धांत हैं पीढ़ी दर पीढ़ी कार्यकर्ता त्याग और बलिदान देने के लिए तैयार होते रहे हैं साथ ही समाज का सहयोग लगातार मिलता रहा है।”