कपल ने डांस करते-करते किया कुछ ऐसा, कि देख उड़ गए सबके होश, देखें वायरल वीडियो

402

नई दिल्ली। आपने अक्सर शादियों में डांस किया होगा. ट्रेंड के हिसाब से तो दूल्हा-दु्ल्हन समेत उनके रिश्तेदार भी शादी के फंक्शंस के लिए डांस सीखते हैं. लेकिन कुछ लोग इतना जोरदार डांस करते हैं कि उन्हें किसी कोरियोग्राफर की जरूरत ही नहीं पड़ती. इस दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपने सगाई के फंक्शन के बाद डांस फ्लोर पर उतरते हैं. दुल्हन की अदाएं और दूल्हे का स्वैग दोनों ही एक दूसरे के साथ अच्छा खासा तालमेल बना रहे हैं. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को जरूर देखें…

दोनों ने अलग-अलग फेमस गानों पर जबरदस्त डांस किया. कपल पहले ‘दिल डूबा दिल डूबा’ फिर ‘चुरा के दिल मेरा’ और फिर ‘गोरिया चुराना मेरा जिया’ सॉन्ग पर नाचता दिखाई दिया. इस डांस को देखकर फंक्शन में आए सभी मेहमान भी काफी एक्साइटेड हो गए और चीयर करने लगे. बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे हैं.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन किया है. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपने अलग-अलग रिएक्शंस देते नजर आए.