Mumbai Accident: 12 burnt alive, 38 scorched in bus fire, most people jumped out of window and saved their lives
नासिक। Mumbai Accident: महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर से बस के अगले हिस्से में आग लग गई। बस में आग लगने से 12 जिंदा जले गए जबकि 38 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Mumbai Accident: हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। चिंतामणि ट्रेवल्स की बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उधर, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।