मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेशकों ने मनाई मुनाफे की दिवाली, सेंसेक्स में 700 अंक तक की आई तेजी, एक घंटे में करोड़ों की कमाई

0
190

मुंबई/नई दिल्ली। Stock Market Muhurta trading: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर शेयर बाजार गुलजार रहा। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक यानी सिर्फ एक घंटे ट्रेडिंग हुई। इस दौरान सेंसेक्स 700 अंक तक चढ़कर 60 हजार अंक के करीब 59,994.25 अंक पर पहुंचा।

Stock Market Muhurta trading:  वहीं, निफ्टी में भी तगड़ी खरीदारी का माहौल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,831.66 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले सेंसेक्स में 524.51 अंक या 0.88% की बढ़त रही। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 155 अंक या 0.88% चढ़कर 17,730.75 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Muhurta trading:  टॉप गेनर और लूजर: मुहूर्त ट्रेडिंग पर बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक की बात करें तो नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। एचयूएल और कोटक बैंक में मुनाफावसूली हावी रही। एचयूएल के स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

इसलिए होती है मुहूर्त ट्रेडिंग:

Stock Market Muhurta trading:  ऐसी मान्यता है कि ‘मुहूर्त’ के दौरान लेन-देन करना शुभ होता है और यह वित्तीय समृद्धि लाता है। चूंकि इस दिन हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत होती है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिए खुलता है। आमतौर पर इस मौके पर खरीदारी की जाती है। वहीं, कुछ निवेशक मुनाफा कमाते हैं। बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज 26 अक्टूबर को दिवाली बालीप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहेंगे।।