नई दिल्ली।ICC T20 Rankings आईसीसी ने बल्लेबाज़ों की ताज़ा टी20I रैंकिंग जारी कर दी है और टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 82*(53) रन बनाने वाले विराट कोहली 5 पायदान चढ़कर फिर से टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
पाकिस्तानी विकेटकीपर-ओपनर मोहम्मद रिज़वान शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे तीन पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
देखेुं टॉप टेन में किसे मिली जगह–