KORBA: सर्व शिक्षक संघ ने किया पोड़ी BEO का आत्मीय स्वागत

329

कोरबा ।  पोड़ी उपरोड़ा  ब्लाक में नवपदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोभिल  का आत्मीय स्वागत सम्मान पुष्प गुलदस्ता भेंटकर सर्व शिक्षक संघ ब्लॉक पोड़ी टीम ने किया। कहा हम सब आपके साथ हैं । आपके निर्देशन और मार्गदर्शन में शिक्षा के स्तर को उपर उठाने अपने अध्यापन कार्यो को पूरी ईमानदारी और निष्ठा तथा दूनी उत्साह से करते रहेंगे।

जिलाध्यक्ष कृति लहरे के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह कंवर व जिला संगठन सचिव मिलनदास महंत की अगुवाई में यह स्वागत कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता एक्का, श्रीमती अर्चना टोप्पो, श्रीमती निर्मला किंडो, ओंकार सिंह एवं जगमोहन सिंह आदि सदस्यगण शामिल थे।