कोरबा। कटघोरा विकासखंड में नवपदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप का आज सर्व शिक्षक संघ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संघ के शिक्षकों ने बीईओ को शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराया और समाधान करने का निवेदन किया।
बता दें कि कटघोरा बुधवार को सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव के उपस्थिति में नव पदस्थ बीईओ आईपी कश्यप का स्वागत किया। शिक्षकों को अपने बीच पाकर बीईओ ने भी प्रसन्नता जाहिर की और कहा की शिक्षक हमारा एक परिवार है और परिवार के किसी सदस्य को परेशानी होती है तो हम सब उसे मिल जुलकर दूर करेंगे। शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों को होने वाली विसंगतियों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षक समस्याओं से घिरे रहेंगे तो इसका असर स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ता है। इसे देखते हुए शिक्षको की समस्या का समाधान कर स्वच्छ वातावरण बनाने की अपील की। इस पर बीईओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया और कहा अपना कार्य ईमानदारी से करते रहिये। समस्याओं का समयानुसार समाधान करने का प्रयास करेंगे। स्वागत कार्यक्रम प्रांतीय महासचिव विपिन यादव के निर्देशन व जिलाध्यक्ष कृति कुमार लहरे की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष ललित यादव जिला व ब्लॉक पदाधिकारी शिक्षक साथियों ने संपादित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक में पदस्थ प्रांतीय संगठन सचिव अरुण साहू, जिला पदाधिकारी विनय शुक्ला, जय राठौर, अरविन्द पाटले, ब्लॉक पदाधिकारी संतोष थवाइत, अखिलेश साहू, अभिमान सिंह पैकरा, घनश्याम रस्तोगी, श्रीमती कल्पना पांडे एवं संजय चंद्रा आदि शिक्षक साथीगण शामिल थे।