CG News:  4 से 10 नवंबर तक एनएच 30 पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, बसें और कार आ-जा सकेंगी

144

रायपुर/जगदलपुर/कोंडागांवा।  CG News: कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य के चलते आगामी 4 से 10 नवम्बर 2022 तक मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान आम लोगों के सुविधा के लिए बसों, कारों और बाइकों का आवागमन जारी रहेगा।

CG News: इस मार्ग के अलावा केशकाल विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-बोरई-नगरी होकर धमतरी तक पहुंचने व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके साथ ही एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में भारी वाहनें और ट्रकें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर से होकर कोंडागांव पहुंच सकती हैं।