बिलासपुर। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व सीएम रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर लगाई है याचिका । याचिका में कहा गया है- पूर्व सीएम ने 2008, 2013 और 2018 तक संपत्ति को लेकर शपथपत्र में गलत जानकारी दिए हैं।
इस मामले में तिवारी ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
याचिकाकर्ता के आवेदन का जवाब पेश करने रमन सिंह की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया है। अब 16 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई ।




























