इंग्लैंड ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप पर जमाया कब्ज़ा, 5 विकेट से हारा पाकिस्तान

0
192

मेलबर्न। Pak Vs Eng : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप पर कब्जा कर लिया है। आज रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था जहां पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया था।

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने बढ़िया बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड की टॉप तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया था लेकिन आखिरी में बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक की पार्टनरशिप ने पारी को संभाले रखा और मैच को आगे ले जाने में कामयाब रहे।

मैच का टर्निंग पॉइंट तब रहा जब शाहीन आफरीदी चोटिल होकर बाहर हो गए थे। बेन स्टोक्स 52 रन बनाकर आखिर तक डटे रहे। मैच के अंतिम पड़ाव में मोईन अली 19 रन बनाकर आउट हो गए।