अजब-गजब! चोरी से पहले चोरों ने घर में चाय बनाकर पी, फिर उठा ले गए लाखों का सामान, पुलिस तलाश में जुटी

0
135

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में चोरों के चोरी करने का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। यहां चोर, चोरी करते-करते थक जाते थे तो बीच में बाकायदा चाय बनाकर चुस्की लेने लगते है। चोरों ने बस्ती के एक घर में चाय पीने के बाद लगभग 2 लाख के जेवर और 10 हजार कैश साफ कर दिया। दरअसल सोनहा थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर फेरसम गांव में शिव कुमार का परिवार रहता है। शिव का पूरा परिवार लखनऊ गया हुआ था। कुछ दिन बाद वापस घर आने पर उन्हें चोरी की वारदात का पता चला।
चोर घर से 2 लाख रुपय के कीमती जेवर के साथ 10 हजार कैश भी ले उड़े। किचन में घुसने के बाद चोरों की असली करतूत का पता चला। उन्होंने देखा कि गैस चूल्हे पर चाय की केतली चढ़ी हुई है और एक गिलास में चाय भी परोसी गई है। घर के मालिक ने यहां अंदाजा लगाया कि चोरों को इस बात का खौफ नहीं था कि पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। चोरों ने बकायदा चोरी करने के दौरान चाय बनाई और बड़े आराम से चाय की चुस्की ली।