Shraddha Murder Breaking : हत्यारा आफ़ताब की आज पेशी…सबूत इकट्ठा करने में जुटी पुलिस…फ्रीजर में रखा सिर बर्फ के गोले के रूप में तब्दील

0
275
नई दिल्ली। Shraddha Murder Breaking : दिल्ली के साकेत कोर्ट में श्रद्धा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है। हालांकि नार्को टेस्ट लिए आरोपी की सहमति जरूरत होती है अभी तक पुलिस को लिखित इजाजत कोर्ट से नही मिली है। यह एक लंबा प्रोसेस है। कई टेस्ट कराने होते है। आफताब की आज कोर्ट में पेशी होनी है।आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है। श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला (Shraddha Murder Breaking) की दरिंदगी की हर रोज नई कहानी सामने आ रही है। फ्रीजर में ठंडक की वजह से सिर बर्फ के गोले के रूप में तब्दील में बदल गया था। इस जुर्म की कहानी सुनकार यह सवाल उठता है कि कोई इंसान किसी दूसरे इंसान के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है।ऐसे में इस जघन्य हत्‍याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस मनोरोग विशेषज्ञ की मदद ले रही है। दरअसल जिस तरह से उसने क़त्ल की इस वारदात को अंजाम दिया और लाश के 35 टुकड़े किए, उससे पुलिस को लगता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

सीबीआई कर सकती है जांच

हत्‍यारोपी आफताब पूनावाला ने बेहद शातिर तरीके से हत्‍याकांड को अंजाम दिया और महत्वपूर्ण सबूतों को नष्‍ट कर दिया। सबूतों और फॉरेंसिक नमूनों को अगर सही तरीके से जांचा नहीं गया तो इसका फायदा आरोपी को मिल सकता है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीबीआई को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सीबीआई मुख्यालय अंतर्गत स्पेशल क्राइम ब्रांच में इस मामले को दर्ज करने की संभावना है, क्योंकि स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम को इस तरह के मामलों को सॉल्व करने का विशेषज्ञ (Shraddha Murder Breaking) माना जाता है।