Gursia HS School : छात्रों ने किया कबाड़ से जुगाड़, उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे विधायक

0
161
कोरबा। Gursia HS School : पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने पोड़ी विकासखंड के गुरसिया हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में शामिल हुए। केरकेट्टा ने स्कूली छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए स्कूल के शिक्षकों के द्वारा छात्रों को सिखाएं जा रहे नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा की एक शिक्षक ही ब्यक्ति और समाज का निर्माण करता है। ग्रामीण अंचलों के स्कूलों के शिक्षक आज बेहतर शिक्षा देकर समाज को गढ़ने का काम कर रहे है ऐसे शिक्षक बधाई के पात्र है।
पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने बुधवार को (Gursia HS School) क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कई कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने अपने गृह ग्राम के स्कूल पोलमी में सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत छात्राओ को सरस्वती  सायकल का वितरण किया। यह कार्यक्रम में पोलमी के सरपंच के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के अगली कड़ी में वे ग्राम पंचायत गुरसिया के जय बिहान के महिला कार्यकर्ताओ को स्वेच्छा अनुदान वितरण किया। उनके दौरा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वे गुरसिया के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में शामिल हुए।
 
उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए हौसला अफजाई किया। छात्रों के द्वारा बाल दिवस मानते मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में कई उपयोगी समान बनाकर दर्शकों को आकर्षित किया। छात्रों को प्रथम द्वितीय एवम तृतीय आने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर विधायक मोहित केरकेट्टा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि तथा जनपद सदस्य भोला गोस्वामी जनपद सदस्य शिवभरोश,जनपद सदस्य विजय पांडेय, किरन मरकाम, श्रीमति जाखड़ मोनू जायसवाल, भावेश,पोड़ी विकासखण्ड के बीईओ गोभिल, बी आर सी उपस्थित रहे।

पोटापानी के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जताया आभार

पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा का ग्राम पंचायत पोटापनी के सरपंच एवम ग्राम के पंच एवम कार्यकर्ता गण ने नया धान खरीदी केन्द्र शुरू कराने के लिए विधायक मोहित केरकेट्टा का आभार जताया है। ग्रामीण किसानों ने कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग को साकार करने में विधायक ने तत्पपरता दिखाई थी । ग्राम पंचायत तानाखार पहुँचने पर किसानों ने उनका नए धान उपार्जन केंद्र शुरू होने पर बधाई देते हुए आभार जताया। किसानों ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया।

दशगात्र में हुए शामिल,शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने (Gursia HS School) ग्राम पंचायत कर्री के पूर्व सरपंच लल्लू सिंह मरावी की लड़की के  दशगात्र एवम चंदन पान कार्यक्रम में शामिल हुए और परिवार के लोगो का ढांढस बंधाया। इस अवसर पर वे सामाजिक प्रमुख एवं बुजुर्गों से सौजन्य भेट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, जुनैद खान सरोज अग्रवाल, डॉ बिंझवार राजकुमार ,रमा साहू,शास्त्री , तथा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।