सारंगढ़। दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता लीलंबर नायक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि तहसीलदार ने दुकान में घुस कर कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद विधायक प्रकाश नायक व कांग्रेसियों ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया था। साथ ही चक्काजाम भी किया गया था। पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307,452,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कांग्रेस नेता के पुत्र की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।