‘पतली कमरिया’ गाने पर रील्स बनाना महिला पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SSP ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO

405

इन दिनों सोशल मीडिया में ‘पतली कमरिया’ गाने पर रील्स काफी ज्यादा वायरल हो रही है. लोग इस गाने पर वीडियो बनाकर धड़ल्ले से अपलोड कर रहे हैं. अब इसमें यूपी पुलिस भी ठुमके लगाने से पीछे नहीं रही. एक ऐसा ही मामला प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से सामने आया हैं. यहां ड्यूटी में तैनात कुछ महिला सिपाहियों को ठुमके लगाने महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे ‘पतली कमरिया’ गाने पर बनाई गई रील के चलते महिला पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं.

 

दरअसल अयोध्या में रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों ने ‘पतली कमरिया’ गाने पर रील बनाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब इस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चारों को लाइन हाजिर कर दिया है.

इन महिलाओं को किया गया लाइन हाजिर

जिन महिला पुलिसकर्मियों का रील वायरल हो रहा है ये 7 दिसंबर का बताया जा रहा है. इनका नाम कोतवाली अयोध्या की कविता पटेल, कुमारगंज की कामिनी कुशवाहा, तारुन थाना की कशिश साहनी व गोसाईंगंज थाना की संध्या सिंह है.