बुधनी: बुधनी जिले के शाहगंज थाने में पदस्थ एसआई पूनम राय की थाना परिसर में गोद भराई की रस्म की गई। शाहगंज पुलिस की इस अनोखी पहल की इलाके में चर्चा हो रही है। मध्यप्रदेश पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए तो हमेशा तत्पर रहती ही है और उसमें महिला पुलिस की भी अहम भूमिका होती है। एक तरफ जहां महिला पुलिस अपने ड्यूटी धर्म का पालन करती है तो वही दूसरी तरफ अपनी पारिवारिक व घर की जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन करती है।
इसी जद्दोजहद में कई बार अपने सांसारिक जीवन पर ध्यान देने का समय नहीं निकाल पाती है और ऐसे ही माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए शाहगंज पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुए शाहगंज थाने में पदस्थ एसआई पूनम राय की गोदभराई की रस्म, थाना शाहगंज टीआई पंकज वाडेकर की उपस्थिति में कराई।
इस दौरान हिंदू रीति रिवाज के अनुसार थाना परिसर में एसआई पूनम राय की गोद भराई की रस्म अदा की गई, जिसमें थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों सहित समस्त पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा। सभी ने पूनम राय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।