Liquor Shops Closed : मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…कल से 14 दिन तक देशी-विदेशी सभी दुकानें बंद, कलेक्टर के आदेश…

567

गरियाबंद। Liquor Shops Closed : शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी है। छत्तीसगढ़ में कल से 14 दिन तक देशी-विदेशी समेत सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश कलेक्टर ने जारी किया है।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के राजिम स्थित त्रिवेणी संगम में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला प्रारंभ तिथि 5 फरवरी से समापन तिथि 18 फरवरी 2023 तक कुल 14 दिवस तक जिले के राजिम बाह्य देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद (Liquor Shops Closed) रखने हेतु आदेशित किया है। साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।