PM Modi Speech Budget Session: तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं…,राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार

0
205

नई दिल्ली। PM Modi Speech Budget Session: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। पीएम मोदी ने कवि दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि …’तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं…फिर भी कमाल ये है…तुम्हें यकीन नहीं’।

PM Modi Speech Budget Session: बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई सवाल भी किए थे।

PM Modi Speech Budget Session: इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने दूरदर्शी संबोधन में हमारा और करोड़ों भारतीयों का मार्गदर्शन किया। गणतंत्र के प्रमुख के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक होने के साथ-साथ देश की बेटियों और बहनों के लिए प्रेरक भी है।

PM Modi Speech Budget Session: पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है। आज आजादी के कई वर्षों के बाद आदिवासी समुदाय में गर्व की भावना है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। यह देश और सदन इसके लिए उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में कुछ लोग कन्नी काट गए थे।

PM Modi Speech Budget Session: पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था, तो कुछ लोगों ने इससे परहेज किया। इसके साथ ही एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया। उन्होंने एसटी के खिलाफ नफरत का प्रदर्शन किया। जब टीवी पर ऐसी बातें कही गईं तो भीतर से नफरत का भाव बाहर आ गया। बाद में पत्र लिखकर खुद को बचाने का प्रयास किया गया।

PM Modi Speech Budget Session: मोदी के भाषण के प्रमुख बिंदू

1.चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता। कई देशों में भीषण महंगाई है, खाने पीने का संकट है। हमारे पड़ोस में भी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा कि देश 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
2.विश्व में भारत को लेकर भरोसा है। आज भारत को विश्व के समृद्ध देश जी20 समूह की अध्यक्षता का अवसर भी मिला। ये देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है।
3.मौके को मुसीबत में पलटना UPA की पहचान है। कुछ लोग निराशा में डूबे, देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे। पीएम ने कहा कि देश को जो चाहिए वो देते रहेंगे, पीछे नहीं हटेंगे।
4.निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं। यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है। वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते।
5.कुछ लोगों को यहां हार्वड स्टडी का बड़ा क्रेज है। बीते वर्षों में हार्वड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया में स्टडी होगी और डुबाने वाले लोगों पर भी होगी।
6.मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है। झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। गाली से सुरक्षा कवच नहीं भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन खपा दिया है…पल पल खपा दिया है।
7.जो लोग अहंकार के नशे में चूर हैं और सोचते हैं कि उन्हें ही ज्ञान है, उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देने से ही रास्ता निकलेगा, कि मोदी पर झूठे, बेतुके कीचड़ उछालने से ही रास्ता निकलेगा। 22 साल हो गए, उन्हें अभी भी गलतफहमी है।