नई दिल्ली। PM Modi Jacket: अडाणी मुद्दे पर संसद में जारी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राज्यसभा पहुंचे तो उन्होंने ब्लू कलर का जैकेट पहना हुआ था। यह जैकेट यूं तो दिखने में सामान्य है, लेकिन इसकी कहानी पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश देती है।
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम मोदी को जैकेट भेंट की थी। आईओसी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए टिकाऊ परिधान बनाने के लिए 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों को प्रोसेस किया गया है।
इस जैकेट को रीसाइकल की गई पीईटी बोतलों से बनाया गया था। बता दें, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सबसे आगे रहे हैं।
हाल ही में, सरकार ने 19,700 करोड़ रुपए की लागत के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन भी लॉन्च किया। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता कम करना है। मोदी को 2019 में महाबलीपुरम के एक समुद्र तट पर कचरा और बेस्ट प्लास्टिक जमा करते हुए देखा गया था।