होली के बाद बनेगी राहु और शुक्र ग्रह की युति, इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, हर क्षेत्र में कामयाबी के योग

295

वेब डेस्क।वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस बार होली के ठीक चार दिन बाद यानी 12 मार्च को मेष राशि में शुक्र और राहु की युति बनने जा रही है. यहां दोनों ग्रह 6 अप्रैल 2023 तक साथ रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियांं ऐसी हैं, जिनको इस दौरान आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…

मीन राशि (Meen Zodiac)
शुक्र और राहु ग्रह की युति मीन राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दूसरे भाव में बनने जा रही है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कोई चाहत आपकी पूरी हो सकती है। आर्थिक मामलों में आप तरक्की करेंगे। समय-समय पर धन लाभ भी मिल सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। लेकिन आप पर साढ़ेसाती का प्रभाव है। इसलिए आफको सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है।

तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और शुक्र की युति अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से सप्तम भाव पर बन रही है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपका जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में अच्छा धनलाभ हो सकता है। पारिवारिक जीवन में प्रेम और तालमेल बना रहेगा। अविवाहित जातकों के विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। शौक और मनोरंजन के साधनों की प्राप्ति होगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी।

 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
राहु और शुक्र ग्रह की युति मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में बन रही है। जिसे इनकम और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस सम पूर्व में किए काम का भी इनको इस समय लाभ मिल सकता है।

साथ ही आपको आर्थिक मामलों में और कारोबार में भाग्य लाभ दिलाएगा। पूर्व में जो आपने निवेश किया होगा उससे भी लाभ पाएंगे। साथ ही इस समय कोई व्यापारिक डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको लाभ हो सकता है। वहीं शेयर, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ के भी योग हैं।