कोरबा। दबंग आईपीएस अफसर यू उदय किरण ने पब्लिक के हित मे एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने कोरबा पुलिस के नाम से वेबसाइट लांच करते हुए कोरबावासियो को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने का प्रयास किया है। अब आम जन ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
बता दें कि सख्त मिजाज के आईपीएस अफसर यू उदय किरण की पोस्टिंग के बाद आम लोगो की उम्मीदें पुलिस प्रशसान से बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस कप्तान ने लोगो डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ते हुए कोरबा पुलिस का वेबसाइट लांच किया है। आमजन अब कोरबा पुलिस के वेबसाइड में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।जनता की फरियाद मिलते ही उसका तत्काल निराकरण का प्रयास किया जाएगा।
फरियादियों को मिलेगी राहत
बताते चले कि अक्सर फरियादियों को अपनी शिकायतों की फरियाद लगाने एवं सत्यापन संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय में एसपी ऑफिस आना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें रकम भी खर्च करनी पड़ती है। साथ ही पूरा दिनभर का समय भी देना पड़ता है। ऐसे में फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब फरियादियों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन एसपी से सीधे शिकायत एवं आवेदन कर सकेंगे।
एसीपी करेंगे निगरानी
पब्लिक के लॉन्च की गई वेबसाइड पर आमजन के शिकायतों/आवेदनों का निदान हुआ कि नहीं इसे लेकर एसपी सीधे निगरानी करेंगे।
विभागीय कार्यो में आएगी कसावट
थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। खासतौर पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने आम फरियादियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और भी घर बैठे शिकायत पुलिस की मदद पा सके। अब शिकायत के बाद भी थानेदार कार्रवाई नही करते तो सीधे एसपी कार्यवाही कर सकेंगे।
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे शिकायतkorbapolice.cg.gov.in
आम लोगों को मोबाइल के माध्यम से या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर korbapolice.cg.gov.in (वेबसाइट) में शिकायत करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने व सीधे भेजकर को मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे।