रायपुर। Congress Convention : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद महाधिवेशन की शुरुआत हो चुकी है।
LIVE: Day 2 of the Congress' 85th Plenary session in Nava Raipur, Chhattisgarh. #CongressVoiceOfIndia https://t.co/E3ElVwylnf
— Congress (@INCIndia) February 25, 2023
पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण होगा, फिर संविधान में संशोधन का प्रस्ताव आएगा। इसके बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन होगा। आज दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़े प्रस्ताव पर (Congress Convention) चर्चा होगी।