Congress National Convention: Priyanka Gandhi reached Raipur….CM welcomed her with great enthusiasm at the airport….View photo
Congress National Convention

रायपुर। Congress National Convention : कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से शुरू हुआ है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय नेताओं का रायपुर आना शुरू हो गया है।

कल राहुल गांधी और सोनिया गांधी का आगमन हुआ था। आज सुबह प्रियंका गांधी अधिवेशन में शामिल होने पहुंची।रायपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका का स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।

इधर रायपुर एयरपोर्ट पर भी कांग्रेस नेताओं की बड़ी भीड़ मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी का ढोल और फूलों के साथ स्वागत किया।