Teacher Beaten : वीडियो गेम छीनने पर छात्र ने टीचर को बेरहमी से पीटा स्टूडेंट…देखिए वीडियो…

446

मुंबई। Teacher Beaten : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। जिसमें एक छात्र से वीडियो गेम छीनने पर टीचर को बहुत बुरी तरह पीटा। छात्र की पिटाई में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया खबर के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा के मतांजस हाई स्कूल में एक छात्र ने अपने शिक्षक के सहयोगी को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने छात्र का वीडियो गेम छीन लिया था। फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने हमले का एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक छात्र को शिक्षक के सहयोगी के पास दौड़ते हुए पहुंचा और उसे जमीन पर धकेलकर फिर लात से मारते हुए देखा जा सकता है।

फ्लैग्लर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ये घटना तब हुई जब शिक्षक के सहयोगी ने कक्षा के दौरान छात्र का निन्टेंडो स्विच छीन लिया। छात्र पर आरोप लगाया गया कि उसने टीचर के सहयोगी को तबतक पीटा और लात से मारा जबतक कि लोगों ने उसे जबरन नहीं हटाया।हिंसक हमले में घायल शिक्षक कई मिनट तक लेटे रहने के बाद खड़े हो पाए। एक शेरिफ रिक स्टेली ने बताया कि शिक्षक को मारा जा (Teacher Beaten) सकता था।