Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को चितापुर से टिकट

0
154

नई दिल्ली। Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस जारी की गई लिस्ट में 124 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे और डीके शिवकुमार कनकपुरा से मैदान में उतरेंगे।

2023: इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का नाम भी उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है। वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट दिया गया है।

91 वर्षीय शमनुरु शिवशंकरप्पा दावणगेरे दक्षिण से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी बीटीएम लेआउट से चुनाव लड़ेंगे और उनकी बेटी सौम्या रेड्डी बेंगलुरु के जयनगर से चुनाव लड़ेंगी। उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल आठ मुस्लिम नेताओं को टिकट मिलने में कामयाबी मिली है।