Korba: प्रमोशन से पोस्टिंग में उलझा शिक्षा विभाग.. DEO ने अब पदांकन के लिए फिर से जारी किया आदेश…

0
536

कोरबा। प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में उलझा शिक्षा विभाग अब फिर पदांकन के लिए काउंसलिंग कराने का आदेश जारी किया है। हालांकि आदेश जारी होते ही मनचाहे पोस्टिंग पाने वाले गुरुजी फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।

बता दें कि शिक्षा विभाग का प्रमोशन से पोस्टिंग का खेल अब सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है। नजराना लेकर कायदे को फायदे में तब्दील करने वाले शिक्षा विभाग अधिकारी पहले पोस्टिंग कर दिए फिर लोगो को कोर्ट भेज दिये। मतलब चिट भी हमारी पट भी हमारी और अंटा मेरे…! शिक्षकों की पोस्टिंग से नाराज शिक्षको का काफिला जब दबाव बनाने लगा तो डीईओ का सिंहासन हिलने लगा। सिंहासन डगमगाता देख साहब ने शिक्षको को उलझाने का नया फार्मूला ईजाद किया। जिससे खतरा कुछ दिन के लिए टल जाए और पोस्टिंग का मामला आपस मे उलझकर रह जाए।

 

नजराना देने वालो को मिली छूट

शिक्षा विभाग के गोपनीय सूत्रों की माने तो विभाग में बैठे कारोबारी नुमा अधिकारी नजराना देकर पोस्टिंग पाने वाले शिक्षकों को इस काउंसलिंग से अलग रखा है। जिनकी संख्या लगभग 150 से 200 होगी। अब बात बचे बाकी शिक्षकों की तो उनके लिए काउंसलिंग का कॉन्सेप्ट है जिन्हें नियमो के डंडे से हांकने की तैयारी की जा रही है।

जो गए थे कोर्ट वो फंसे असमंज में

 

जुगाड़ जंतर और मंतर से पोस्टिंग पाने वाले शिक्षक अब असमंजस में फस गए है। क्योंकि पोस्टिंग के लिए कोर्ट गए स्टे मिला अब स्टे निरस्त कर दिया गया है। तो चार महीने मनमाफिक ड्यूटी करने वाले लगभग 500 शिक्षक असमंजस में फंस गए। उन्हें नए काउंसलिंग में ये डर सताने लगा है कि उनकी पोस्टिंग आउटर में ही होगी और अगर फिर उसी जगह में पदांकन कराना तो जबराना देना पड़ेगा। ऐसे शिक्षको की स्थित एक तरफ कुंआ दूसरे तरफ खाई की हो गई है।