Biranpur Case: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा पहुंचे,मृतक के परिजनों से की मुलाकात, देखें वीडियो

0
373

बेमेतरा/रायपुर। Biranpur Case: बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में युवक की हत्या के मामले में विहिप के बंद का असर राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में देखा गया। सुबह से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता संड़कों पर निकलकर शहर बंद करते रहे। दोपहर बाद सड़क पर एक्कादुक्ता आटो वाहन नजर आए। सरकार प्रतिष्ठान, बैंक और मेडिकल स्टोर को छोड़ कर बाकी दुकानों में ताले लटके दिखे।

 

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा पहुंचे। साव वहां मृतक परिवार से भेंटकर घटना की पूरी ली। इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक मौत हुई थी वह साहू समाज से था।