Tuesday, April 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़Biranpur case: सुबह-सुबह रायपुर बंद करवाने निकले बजरंगी, शास्त्री मार्केट बंद, स्कूल...

Biranpur case: सुबह-सुबह रायपुर बंद करवाने निकले बजरंगी, शास्त्री मार्केट बंद, स्कूल बंद, भाटागांव बस स्टैंड में सन्नाटा

रायपुर। Biranpur case: छत्तीसगढ़ में सोमवार को साजा के बिरनपुर में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के विरोध में विहिप के बंद को लेकर राजधानी रायपुर में पुलिस की चौकस व्यवस्था की गई है।

सुबह से ही बजरंग दल के लोग रायपुर बंद कराने सड़कों पर उतर आए। इस बीच शहर में आॅटो को रोका जा रहा है। बंद का शहर की सड़कों पर दिख रहा है। जगह जगह पुलिस तैनात है। शहर का शास्त्री मार्केट पूरी तरह से बंद है।

स्कूल बंद, भाटागांव बस स्टैंड में सन्नाटा

कवर्धा-बेमेतरा के पास विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। नाराज प्रदर्शनकारियों ने रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में बसों को नहीं चलने दिया। कुछ बसों पर पत्थर भी फेंका गया है।

 

रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। शहर के शंकर नगर, मालवीय रोड, गोल बाजार में बाइक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग दुकानें बंद कराने निकले हैं।

जगह-जगह पुलिस तैनात

इस बीच रायपुर पुलिस ने सभी थाना, सब डिवीज़न एवं ज़िले स्तर पर अलग – अलग समुदायों के साथ बैठक कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित थाना प्रभारी अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर में संपर्क कर सकते है।

इसके साथ ही विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुखों एवं सदस्यों से भी रायपुर बंद को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments