Korba : एनके पटेल को मिला प्रमोशन के साथ पोस्टिंग…अब इस जिला के लोक अभियोजक का संभालेंगे जिम्मा…

798

कोरबा। सहायक लोक अभियोजन के पद पर कटघोरा में पदस्थ नंद कुमार पटेल को प्रमोशन के साथ नई पोस्टिंग मिली है। अब वे जांजगीर चाम्पा जिले के लोक अभियोजक की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

 


बता दे कि बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने प्रदेश के डेढ़ दर्जन लोक अभियोजकों को पदोन्नत कर जिला लोक अभियोजक के पद विभिन्न जिलों में पदस्थ किया है। जारी आदेश के मुताबिक कटघोरा में पदस्थ नंद कुमार पटेल को लोक अभियोजक के पद पर पदोन्नत करते हुए जांजगीर भेजा गया है। आपको बताते चले श्री पटेल कर्मठ और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है।