रायपुर। Driving Without a Helmet : इन दिनों पुलिस ने बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। अब इस अभियान में पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ताजा घटना दुर्ग में देखने को मिली, जहां बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाने पर एएसआई पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। बुलेट चलाने वाले इस एएसआई का नाम मयंक कुमार यादव है।
दरअसल, एक आम नागरिक द्वारा दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउंट में एएसआई गुप्तेश्वर यादव के द्वारा बिना हेलमेट बाइक चलाते हुये फोटो भेजा गया था। फोटो की जानकारी मिलने के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्हीकल एक्ट के तहत 800 रूपए का चालान काटा गया।
बता दें कि उप निरीक्षक मायंक यादव भिलाई नगर थाना में पदस्थ (Driving Without a Helmet) है। जवान के खिलाफ धारा 194( घ) ( बिना हेलमेट वाहन चलाना) और 50(2) (वाहन में गलत तरीके से नंबर लिखना) की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।