100 साल पुराने वीरान मुर्दाघर में खुला बार, लाशों को रखने वाले रैक पर सजेगी दारु, रात में होगी पार्टी

0
214

स्टैफ़ोर्डशायर(यूके)। John Pye Auctions: जिस जगह से डरावनी आवाजें आती थी, जहां दिन में लोग आने से घबराते थे वहां अब वाइन बार खुलने जा रहा है। यूके के लीक में स्टैफ़ोर्डशायर में 100 सालों से वीरान एक मुर्दाघर जल्द ही आलीशान होटल में तब्दील होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस होटल को हॉन्टेड थीम पर क्रिएट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल की थीम भी हॉन्टेड रखी जाएगी।

56 लाख में बिका 100 साल पुराना वीरान मुर्दाघर

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की सेल ऑनलाइन हो चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत 56 लाख रुपये थी, लेकिन इसे दोगुनी कीमत पर बेचा गया है। इस मुर्दाघर का इतिहास काफी पुराना बताया जा रहा है।

बता दें कि इस पुराने मुर्दाघर की सेल John Pye Auctions द्वारा की गई थी। खंडहर हो चुके इस मुर्दाघर की फाइनल बोली डेढ़ करोड़ रुपए लगाई गई। इसके अंदर अभी भी मुर्दाघर से जुड़ा सामान रखा हुआ है। कई सालों पहले यहां लाशों को स्टोर कर के रखा जाता था, लेकिन पिछले बीस साल से ये जगह वीरान थी।

0.हॉन्टेड थीम पर बनाया जाएगा होटल

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस मुर्दाघर के दरवाजे फिर से खोले गए थे। इसके आसपास झाड़ियां काफी बड़ गई हैं और अब यहां होटल बनाने से पहले इसकी साफ-सफाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस होटल को डरावनी थीम पर क्रिएट किया जाएगा।

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस मुर्दाघर को किसने खरीदा है, लेकिन ये बात तय है कि इसे रिनोवेट करने में अच्छे-खासे पैसे खर्च होंगे। यह मुर्दाघर एक चर्च के बगल में स्थित है, जहां अंतिम संस्कार के बाद पूजा-पाठ भी की जाती थी।