मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर गई लड़की तो भड़कीं कंगना रनौत ने निकाला गुस्सा, कहा- मूर्खों के लिए तो…

0
218

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखती हैं। वो सही और गलत पर अपना स्टैंड लेती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस एक और छिड़े विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, बीते दिनों हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ के अंदर के परिसर से एक लड़की की फोटो सामने आई थी, जिसमें वो शॉर्ट्स में नजर आई थी। इस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ था। ऐसे में अब इसी मामले पर एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ऐसी हरकत करने वालों को ‘मुर्ख’ कहा है।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर शेयर की गई लड़की की फोटो को रिट्वीट किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये वेस्टर्न कपड़े हैं। इसकी खोज और प्रमोशन गोरे लोगों द्वारा किया गया है। एक बार मैंने वेटिकॉन शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहना था तो मुझे मंदिर परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई थी। मुझे चेंज करने होटल वापस जाना पड़ा था। नाइट ड्रेस पहनने वाली ये जोकर कैजुअल कपड़ों में कुछ और नहीं बल्कि आलसी और बेवकूफ है। मुझे नहीं लगता कि उसकी कोई और मंशा होगी। लेकिन ऐसे मुर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए।’

 

शख्स ने जताई थी लड़की के कपड़ों पर आपत्ति
आपको बता दें कि कंगना रनौत से पहले एक शख्स ट्विटर पर लड़की फोटो को शेयर किया था। इसे शेयर करने के साथ ही उसने लड़की के कपड़ों पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद ये मामला चर्चा में गया था। उसने लिखा था कि ‘ये दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गये हों। ऐसे लोगों को मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। मेरी सोच को अगर ये सब देख कर छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मंजूर है!’ इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी थी।