कोरबा न्यूज: अपने स्वागत में बजते मांदर और ढोल को देखकर खुद को रोक नहीं पाए कवासी लखमा, देर तक थिरकते रहे, देखें वीडियो

0
451

कोरबा। ऊर्जानगरी कोरबा में आदिवासी शक्तिपीठ परिसर में 25 लाख रूपए की लागत से नव-निर्मित मंगल भवन के लोकार्पण करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने स्वागत में बजते आदिवासी समाज पारंपरिक नृत्य में मांदर और ढोल की आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए। इस दौरान
कवासी लखमा खुद भी मांदर बजाते हुए उनके साथ नृत्य करने लगे।

इस दौरान हाल ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व सांसद नंदकुमार साय, पाली तानाखार विधायक मोहित राम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

देखें वीडियो…