CG News: अमरेन्दु प्रकाश सेल के नए चेयरमैन, कार्यकाल 5 वर्ष का

169

नई दिल्ली/रायपुर। CG News: केन्द्र सरकार ने अमरेन्दु प्रकाश को स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया सेल का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। अमरेन्दु इस समय डायरेक्टर बोकारो स्टील प्लांट और सेल में संचालक थे।

CG News: अमरेंन्दु प्रकाश से पहले 1987 बैच के आईएएस नरेन्द्र नाथ सिन्हा सेल चेयरमैन के प्रभार में थे। उनसे पहले सोमा मंडल चेयरमैन रही हैं। जो अप्रैल में रिटायर हुईं। सेल के अधीन भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर, और बोकारो स्टील प्लांट आते हैं।