Orissa Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे के घायलों को बचाने अस्पताल पहुंचे 2000 लोग, खून देने वालों की लग गई लाइन, मुख्य सचिव बोले- रक्तदाताओं का ऋणी हूं

0
139

नई दिल्ली, Orissa Train Accident :ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को एक के बाद 3 ट्रेनों के टकराने से हाहाकार मच गया. घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 2,000 से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए. घायलों को बचाने के लिए डॉक्टरों को ब्लड की जरूरत पड़ी तो ब्लड देने वालों की लाइन लग (Blood Donation Que for Odisha Train Accident injoured) गई. कुछ घंटों में ही 900 यूनिट से ज्यादा ब्लड डॉक्टरों ने जुटा लिया. रेलवे ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

एक के बाद एक आपस में टकराईं 3 ट्रेन
बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे यह भीषण रेल दुर्घटना हुई. घटनास्थल कोलकाता से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में है. एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए. इससे चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए, जो बगल से गुजर रही मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए. हादसे में 3 ट्रेनें एक के बाद एक आपस में टकरा गईं.

3 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने लगातार तेज आवाजें सुनीं, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को पाया. पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. गैस टार्च और इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल करते हुए बचावकर्मियों ने तीन ट्रेनों के क्षतिग्रस्त कोच से जीवित बचे लोगों और मृतकों को बाहर निकालने के लिए रात भर जुटे रहे.

स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने वालों की लगी लाइन
घायलों को आनन-फानन में बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मदद के लिए रात में 2,000 से अधिक लोग बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एकत्र हुए और कई लोगों ने रक्तदान भी किया. घायलों को बचाने के लिए अस्तपताल में रक्तदान करने वालों की लाइन देखी गई. रक्तदान करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि लोगों की स्थिति बहुत नाजुक है, कई लोग ऐसे हैं जिनके पैर-हाथ नहीं हैं. मैंने रक्तदान कर दिया जिससे किसी की जान बच सके और वे अपने घर जा सकें.

मुख्य सचिव ने कहा- रक्तदान करने वालों का ऋणी हूं,
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि यहां बालासोर में रात भर में पांच सौ यूनिट रक्त एकत्र किया गया. वर्तमान में नौ सौ यूनिट स्टॉक में है. इससे दुर्घटना पीड़ितों के इलाज में मदद मिलेगी. मैं उन सभी स्वयंसेवकों का व्यक्तिगत रूप से ऋणी और आभारी हूं, जिन्होंने एक नेक काम के लिए रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में एम्स सहित आसपास के जिलों के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

राज्य और रेलवे की हेल्पलाइन जारी
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं. ट्रैक्टर समेत तमाम तरह के वाहनों से शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा था. ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की है. वहीं, रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) जारी की गई हैं.