सीजी Accident: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, आबकारी अधिकारी की मौत

0
311
बिलासपुर। रायपुर रोड में भोजपुरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराने से कार सवार आबकारी अधिकारी की मौत हो गई है। वहीं, उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है।
काेटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में आबकारी अधिकारी विष्णु साहू (32) की पोस्टिंग थी। शनिवार को वे अपनी पत्नी भूमिका साहू (31) को लेकर रायपुर जा रहे थे। उनकी कार हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर खंभे से जा टकराई। इसके बाद कार खेत में जाकर पलट गई।
हादसे में कार सवार आबकारी अधिकारी विष्णु साहू और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई थी। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी हिर्री पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरगांव अस्पताल भेजा। यहां पर डाक्टरों ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से स्वजन को दी है। उनकी मौजूदगी में रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।