कोरबा। खेलों व खिलाड़ियों के लिए समर्पित-संकल्पित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन को अपना ऊर्जावान महासचिव मिल गया है। सभी की सहमति से भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पद पर सुशोभित होते हुए प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को नई दिशा प्रदान करते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेते हुए श्री यादव ने पदाधिकारियों का आभार जताया है। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मौजूद रहे छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने विधायक देवेंद्र यादव को शुभकामनाएं दी हैं।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के रिक्त पड़े महासचिव पद के लिए के लिए आम सहमति बनाई गई। आज की बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज पगारिया, विनोद सेवालाल चंद्राकर, बशीर अहमद खान, शरद शुक्ला, अनिल पुदसकर, विष्णु श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, कैलाश मुरारका, अरुण द्विवेदी, जीएस भामरा व कोरबा से विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल द्विवेदी उपस्थित रहे। इनके अलावा यहां मौजूद रहे विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों ने आम सहमति से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के बचे हुए कार्यकाल के लिए महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए महासचिव देवेंद्र यादव ने सभी खेल संघों का जताया आभार। कोरबा से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में मौजूद रहे छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने देवेंद्र को बधाई देते हुए खेल व खिलाड़ियों के हित में अहम निर्णय लेते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाने शुभकामनाएं दी हैं।