Car Accident: नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने 100 की स्पीड में दौड़ाई कार, 3 को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर

0
243

कोटा (राजस्थान)। Car Accident: राजस्थान के कोटा शहर में देर रात मजदूरी कर लौट रहे मां और बेटे को पुलिसवाले ने रौंद दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। पीछे से करीब सौ की स्पीड़ से आ रही कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक सवार तीनों लोग करीब तीस फीट दूर जाकर गिरे। उसके बाद कार तीन में से दो कौ रौंदते हुए निकल गई। हादसे में दो की मौत हो चुकी है, तीसरे की हालत गंभीर है। मामला बोरखेड़ा पुलिस थाना इलाके का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरल पार्क के नजदीक से होकर गुजर रही बाइक पर राजेन्द्र कुमार, नरेश और राजेन्द्र की मां नंदू देवी सवार थे। तीनों पास ही एक कस्बे में मजदूरी कर रात के समय कोरल पार्क इलाके से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब बाइक वहां पर स्थित पैट्रोल पंप के नजदीक से निकली तो बाइक को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद सड़क पर गिरे राजेन्द्र और नंदू देवी को कार ने रौंद दिया।

 

 परिवार के दो कमाने वालों की एक साथ हुई मौत

 

राजेन्द्र, राकेश और नंदू देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राकेश के अलावा दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राकेश गंभीर घायल है, उसका इलाज चल रहा है। राजेन्द्र के तीन बच्चे हैं और राजेन्द्र के पिता बीमार रहते हैं। मां और बेटा ही मजदूरी कर परिवार चला रहे थे, लेकिन अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।

उधर पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसने तय मानक से तीन गुना ज्यादा शराब पी रखी थी। हेड कांस्टेबल का नाम विजय सिंह है और वह कोटा पुलिस लाइन में तैनात है।