15 जून से शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, थक जाएंगे नोट-नोट गिनते!

0
322

वेब डेस्क । वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य गोचर को संक्रांति कहा जाता है. जून में सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 15 जून 2023 को सूर्य वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में जाएंगे और 16 जुलाई तक मिथुन में ही रहेंगे. मिथुन संक्रांति के बाद 1 महीने तक सूर्य का मिथुन राशि में संचरण करेंगे और सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं कुछ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर बहुत फलदायी रहेगा. इन जातकों को सूर्य तगड़ा पैसा, कामयाबी और अच्‍छी सेहत देंगे.

सूर्य गोचर से होगा इन राशि वालों को तगड़ा लाभ

वृष राशि: सूर्य गोचर वृषभ राशि वालों को अचानक धन लाभ कराएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. पदोन्‍नति मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. हालांकि आपके स्‍वभाव में तेजी रहेगी, लिहाजा गुस्‍से पर काबू रखें. सभी से विनम्रता से बात करें.

मिथुन राशि: सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में ही प्रवेश करेंगे और इस राशि के जातकों को तगड़ा लाभ देंगे. कह सकते हैं कि आपको अपार धन-वैभव मिल सकता है. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. कोई वादा पूरा करने के कारण आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. लव पार्टनर से रिश्‍ता मजबूत होगा.

कन्या राशि: सूर्य गोचर करियर में तरक्‍की दिलाएगा. आपका पद और पैसा बढ़ेगा. कोई बड़ी महत्‍वाकांक्षा पूरी हो सकती है. पिता से सहयोग मिलेगा, उनकी मदद से कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है. व्‍यापार में मिली सफलता और पैसा आपको बहुत खुशी देगी. सेहत अच्‍छी रहेगी.

कुंभ राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके ज्ञान में वृद्धि कराएगा. अपने ज्ञान और मेहनत की दम पर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. करियर से जुड़ी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. संतान से जुड़ी अच्‍छी खबर मिल सकती है. लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर से रिश्‍ता मजबूत होगा.